मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कुल 20 जिलों में वोटिंग जारी है.जहां 122 सीटों पर सुबह से मतदान हो रहा है. इसी चुनावी माहौल के बीच एक अनोखी तस्वीर पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के धर्म समाज चौक के समीप बने बूथ से निकल कर सामने आयी है. जहां एक युवक अनोखे अंदाज में मतदान करने पहुंचा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
एक मतदाता भैंस पर सवार होकर वोट करने पहुंचा है
दरअसल एक एक मतदाता भैंस पर सवार होकर वोट करने पहुंचा है. इसके बाद उपस्थित लोग उसको देख चौंक गये. जिसे देखने के लिए सड़क पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. भैंस सवार युवक अमन यदुवंशी ने बताया कि मेरे पास कोई सवारी नहीं है इसलिए मैं भैंस पर सवार होकर वोट देने आया हूं.
हैरान रह गये लोग
वहीं युवक ने बताया कि यह मेराभविष्य है मैं इसे खिलाता हूं पिलाता हूं और इसी का दूध निकलता हूं और आज वोट मैं इसको साथ में लेकर पहुंचा हूं.वहीं युवक की बात को सुनकर लोग हैरान रह गये.

Recent Comments