रांची(RANCHI): मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बार फिर विपक्ष हावी होती नज़र आ रही है. दरअसल संथाल परगना में आदिवासी समाज के द्वारा चौपाल कार्यक्रम को संपन्न कर लौटने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास चंदनक्यारी पहुंचे थे, जहां ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं बल्कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने भी उनका भव्य स्वागत किया है. 

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बातों को साझा किया था और कई सारे बिंदुओं पर चर्चा भी हुई थी. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार झूठ की सरकार है. चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईयां योजना के जो भी वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि मंईयां योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की सभी महिलाओं को ₹2500 दिए जाएंगे और राज्य में 70 लाख के करीब महिलाएं इस उम्र के बीच की है. लेकिन मौजूद समय में सरकार अभी भी अपने लक्ष्य से कोसों दूर है. 

वहीं चंदनक्यारी में बने इंजीनियरिंग कॉलेज के विषय में भी उन्होंने सरकार को घेरा है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार भले ही आज अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन जनता जानती है कि चंदनक्यारी जैसे जगह पर इंजीनियरिंग कॉलेज लाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने ही किया था. इसके लिए किसी सरकार से किसी तरह के सर्टिफिकेट की हमें जरूरत नहीं है. जनता का सर्टिफिकेट ही भारतीय जनता पार्टी के लिए सर्टिफिकेट है, और भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही झारखंड और यहां के लोगों के हित की बात की है.