धनबाद(DHANBAD):तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को बंगाल के कुल 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इन उम्मीदवारों में आसनसोल लोकसभा सीट से सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, ,बर्दवान लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के नाम की घोषणा की गई है.   

डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिषेक बनर्जी को नामित किया गया है

  वही इसके अलावा महुआ मोइत्रा को भी चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है. डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिषेक बनर्जी को नामित किया गया है. इस प्रकार आज यह साफ हो गया कि पश्चिम बंगाल में इंडिया ब्लॉक का गठबंधन टूट गया और ममता बनर्जी अब अकेला ही चुनाव लडेगी.  

पश्चिम बंगाल में तृणमूल के उम्मीदवारों की सूची कुछ इस प्रकार है- 

कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय

कोलकाता दक्षिण-माला राय

हावड़ा-प्रसून बनर्जी

डायमंड हार्बर-अभिषेक बनर्जी

दमदम-प्रो. सौगत

रायश्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी

हुगली-रचना बंदोपाध्याय

बैरकपुर- पार्थ भौमिक

बारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार

आरामबाग-मिताली

बागघाटाल- अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव

मिदनापुर-जून मालिया

बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती

बर्द्धमान पूर्व- डा. शर्मिला सरकार

आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा

बर्द्धमान- दुर्गापुर-कीर्ति आजाद

बीरभूम-शताब्दी राय

तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य

कांथी- उत्तम बारीक

बशीरहाट-हाजी नुरुल

इसलाममथुरापुर-बापी हलदरअली

पुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक

दार्जिलिंग-गोपाल लामारायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी

बालुरघाट- बिप्लव मित्र

मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी (पूर्व आईपीएस)

मालदा दक्षिण- शाहनवाज रेहान

जंगीपुर-खलीलुर रहमान

बहरमपुर- युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर

मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान

कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा

राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी

बनगांव-विश्वजीत दास

जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय

कूचबिहार - जगदीश चन्द्र बासु

नियाविष्णुपुर-सुजाता मंडल खां (बीजेपी सांसद सौमित्र खां की पत्नी)

जादवपुर - सायनी घोष

झाड़ग्राम- कालीपद सोरेन

पुरुलिया- शांतिराम महतो  

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो