रांची (RANCHI):  मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को जनजातीय परामर्शदात्री परिषद ,(ट्राईबल एडवाइजरी काउंसिल ) के लिए गठित उपसमिति का सदस्य बनाया गया है. इस बाबत अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने देर शाम अधिसूचना जारी की है. 

नेहा ने आज मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री का आभार जताया और धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने मांडर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए नए कॉलेज खोले जाने, सड़कों की मरम्मत और नए सड़क निर्माण की दिशा में पहल करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में जल्द सकारात्मक पहल की जाएगी.

 उपसमिति के अध्यक्ष हैं स्टीफन मरांडी 

मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को जनजातीय सलाहकार परिषद के लिए गठित उपसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. शिल्पी नेहा तिर्की को उनके पिता सह पूर्व मांडर विधायक बंधु तिर्की का स्थान रिक्त हो जाने के बाद बनाया गया है. बता दें कि परिषद के लिए गठित उपसमिति के अध्यक्ष झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी हैं. 

कौन हैं नेहा शिल्पी तिर्की

मांडर की नवनियुक्त विधायक व पूर्व विधायक बंधू तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की झारखंड की सबसे कम उम्र की महिला विधायक हैं. शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी कैंडिडेट गंगोत्री कुजूर को सीधे मुकाबले में 23,570 मतों से पराजित किया था.