रांची(RANCHI): माण्डर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो गई. सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक 60.05 प्रतिशत वोट पड़े.  भाजपा की गंगोत्री कुजूर, कांग्रेस की नेहा शिल्पी तिर्की, AIMIM समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान और वाम के सुभाष मुंडा समेत 14 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए. 26 जून को मतगणना होगी. जिसमें इनकी किस्मत का पता चलेगा.

60.05 प्रतिशत हुआ मतदान 

मांडर विधानसभा  क्षेत्र के कुल 3,49,218 मतदाताओं में 1,76,526 पुरुष, 1,72,686 महिला एवं 6 थर्डजेंडर मतदाता हैं.  उपचुनाव में आज अपराह्न 4 बजे तक 60.05%  मतदान हुआ. कुल 433 मतदान केंद्र चुनाव आयोग ने बनाए थे. इसमें 35  मॉडल मतदान केंद्र थे.  38 केंद्र महिलाओं के लिए थे, इन केंद्रों पर महिला मतदान पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति थी.

747 मतदाताओं ने डाकपत्र के माध्यम से किया वोट 

आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए  484 वॉलिंटियर , 65 व्हीलचेयर एवं 25 वाहनों का इंतजाम किया था. इस उपचुनाव में 3,035 दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक  उम्र के 2,845 मतदातओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान केंद्र पर तथा 747  ने डाकपत्र के माध्यम से किया. चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग की कड़ी नजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर रहा. इस प्रक्रिया में 10,000 रुपये सहित 1,33,228 रुपये की अवैध शराब और 14,10,000 रुपये मूल्य की अन्य सामग्री जब्त  की गई थी.