रांची (RANCHI): युवा आजसू के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इनमें प्रदेश संयोजक गौतम सिंह, रांची जिला सह प्रभारी नीरज वर्मा, नीतीश सिंह, रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला, रोहित चौधरी, विशाल यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हैं. इन सभी ने पार्टी सुप्रीमो को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

इस मामले में युवा नेता नीरज वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि बीते एक दशक से उन्होंने संघर्ष, सेवा और समर्पण के साथ पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.  लेकिन हाल के दिनों में पार्टी के भीतर पनपी साजिशों और समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी ने उन्हें यह कठोर निर्णय लेने पर विवश कर दिया है.

उन्होंने कहा कि, "पार्टी, जो कभी युवाओं के नेतृत्व और संघर्ष के लिए जानी जाती थी. अब बाहरी–भीतरी, अगड़ा–पिछड़ा जैसे विद्वेषों में उलझ चुकी है. संगठन के भीतर कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा गुटबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है और आंदोलनकारियों के परिवारों के साथ साजिश के तहत अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है.

झारखंड आंदोलनकारी परिवारों के प्रति अनदेखी पर गहरी नाराज़गी

नीरज वर्मा ने झारखंड आंदोलनकारी कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत के साथ हुई सांगठनिक अभद्रता और सोशल मीडिया पर हुए अपमान की घोर निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर साजिश के तहत अपमानित किया जा रहा है. जिससे संगठन का आंतरिक ढांचा कमजोर हो रहा है.

उन्होंने कहा कि उनका यह निर्णय किसी व्यक्तिगत द्वेष या दबाव का परिणाम नहीं है. यह हमारे स्वाभिमान और आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. पार्टी और इसके नेता सुदेश महतो के प्रति हम आदर और सम्मान व्यक्त करते हैं. लेकिन पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अन्याय और साजिशों ने हमें अलग राह चुनने पर विवश कर दिया है.