रांची(RANCHI): नवरात्रि को लेकर राजधानी रांची के दुकानों में रौनक बढ़ गई है. व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं. दरअसल, सामानों के खरीदारी के लिए ग्राहकों का आना शुरू हो गया है. आपको बता दें कि कोरोना के कारण दो साल बाद बिना प्रतिबंध के बाजार खुले हैं. इससे व्यापारियों को भी बाजार अच्छी रहने की उम्मीद है. व्यापारियों का कहना है कि शनिवार से ही बाजार का रंग चढ़ने लगा है. शनिवार और रविवार छुट्टी का दिन होता है तो ऐसे में ये दो दिन बाजार में लोगों का अवागमन अच्छी रहने की उम्मीद है. सोमवार से नवरात्रि शुरू हो रही है.

हिन्दुस्तान अखबार के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल व्यापार में 20 से 25 प्रतिशत तक तेजी आ सकती है. हालांकि व्यापारियों के अनुसार पूजन सामग्री के दाम में भी 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद भी व्यापारियों को उम्मीद है कि इस साल बाजार अच्छा रहेगा.

ये भी देखें:

क्या आपने कभी सोचा है कि कोई हंसता क्यों है, शायद नहीं! तो जानिए इसके पीछे का विज्ञान

पूजा, फल और कपड़ा दुकान में ज्यादा भीड़

पूजा को लेकर खासकर दो तीन तरह के दुकानों में काफी भीड़ है. इसमें पूजा के दुकान, फल के दुकान और कपड़ों के दुकान शामिल हैं. कपड़ों के दुकानों में पूजा से पहले ही नए-नए फैशन ट्रेंड के ड्रेस लगाए गए हैं. पूजा सामग्री दुकान में सभी तरह के सामान रखे गए हैं. वहीं, फल के दुकानों को भी अच्छी तरह से सजाया गया है.

खुदरा दुकान में फल के दाम

  • संतरा -   40 से 50 रुपए किलो
  • केला -    40 से 50 रुपए दर्जन
  • मौसमी -  50 रुपए  किलो
  • अनार -   140 से 160 रुपए किलो
  • सेब -     80 से 100 रुपए किलो
  • नाशपती -  120 रुपए किलो
  • शरीफा -   80 से 100 रुपए किलो
  • पपीता -    40  से 50 रुपए
  • नाऱियल  - 25 से 50 रुपए
  • अनानस – 70 से 80 रुपए किलो