धनबाद(DHANBAD): जिला मारवाड़ी महिला समिति, धनबाद शाखा की ओर से दो दिवसीय मेले का आयोजन धनसार स्थित सिद्धिविनायक होटल में किया गया. इस सावन मेले का उद्घाटन शनिवार को प्रांतीय महिला समिति के अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल ने किया. मेले में कुल 70 स्टॉल लगाए गए हैं और प्राय सभी तरह की वैरायटी उपलब्ध हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली, मुंबई, रांची, पटना से भी महिलाएं आकर यहां स्टॉल लगाई है. धनबाद में जैविक खेती से उत्पादित टोमेटो केचप का भी स्टॉल लगा है.
मारवाड़ी महिला समिति की कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के बाद एक बार फिर से मारवाड़ी महिला समिति सक्रिय हो गई है और दो दिनी मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. इस मेले में कई प्रांतों के अनूठे किड्स वियर, लेडीज ड्रेसेस, साड़ी, डिज़ाइनर ज्वेलरी, आकर्षक राखियां, लड्डू गोपाल के गहने व पोशाक, घर सजाने के सामान, चटपटी चाट और लजीज व्यंजन के स्टॉल सजाए गए है.
जैविक टोमेटो केचप के स्टॉल पर मौजूद किंग्स ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक आकांक्षा सिंह ने कहा कि धनबाद से उत्पादित यह केचप सिर्फ एक केचप नहीं है बल्कि इसके पीछे गहरी सोच छुपी हुई है. किसानों को आर्थिक ताकत देना और उन्हें खुशहाल बनाना इसका मकसद है. धनबाद के लोगों से झारखंड के लोगों से उनकी अपील है कि किसानों के बेहतरी के लिए आप इस उत्पाद का प्रयोग करें और लाभ देखे.
ये भी देखें:
चाईबासा: बिजली तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौ'त
वहीं, मारवाड़ी महिला समिति के प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण में बड़ी भूमिका निभाता है. महिलाएं अब घर की चारदीवारी के भीतर रहने के बजाय बाहर निकल कर खुद के व्यवसाय सहित समाज सेवा के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है और यह एक शुभ संकेत है. प्रांतीय अध्यक्ष उर्मिला गुटगुटिया, निर्मला तुलसियान, अरुणा बागनिया, रेनू दुदानी, प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, प्रांतीय सचिव प्रभा पाटिया, आगामी प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बागड़िया, राष्ट्रीय पर्यावरण सखी अनीता निशब्द, अंचल प्रमुख विनीता खंडेलवाल, वित्त प्रबंधन समिति प्रमुख किरण गोइंका , महिला सशक्तिकरण प्रमुख साधना देवरालिया, शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया, शाखा सचिव प्रीति अग्रवाल को पौधा देकर सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट: शांभवी कुमारी, धनबाद

Recent Comments