जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): मेंस यूनियन केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने टाटानगर रेलवे अस्पताल के एसीएमएस संतोष कुजूर से मुलाकात किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे कॉलोनी में गंदगी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बरसात के समय में भी नालियों की सफ़ाई नहीं हो रही है. जिसके कारण नाली का पानी रोड पर बह रहा है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी के चलते मलेरिया, डेंगू होने का खतरा बढ़ा हुआ है.

रेल प्रशासन पर उठाया सवाल

शिवजी शर्मा ने कहा कि रेलवे कॉलोनी की देख-रेख पर रेलवे थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहा है. रेल कर्मचारी किस हालत में रह रहे हैं, इसकी रेल प्रशासन को थोड़ी भी चिंता नहीं है.

पढें- फर्जी राष्ट्रवाद की आड़ में देश को सम्प्रदाय और आतंक की आग में झोंक रही भाजपा : अल्का लांबा

एसीएमएस ने दिया भरोसा  

प्रतिनिधिमंडल को एसीएमएस संतोष कुजूर ने कहा कि जो मेरे अधिकार क्षेत्र में होगा उसे मैं जरूर पूरा करूंगा. रेलवे कॉलोनी में पहले आउटसोर्सिंग के जरिए सफाई का काम किया जाता था लेकिन कई वर्षों से आउटसोर्सिंग का ठेका नहीं होने के कारण समस्या हो रहा है. इसे देखते हुए शिवजी शर्मा ने कहा कि ठेका कराने के लिए मैं मंडल प्रबंधक से बात करूंगा. प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से मंडल सचिव एमके सिंह- शाखा वन सचिव, संजय सिंह- शाखा टू सचिव, एके सिंह, आईडी प्रसाद, जेबी सिंह, दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर