रांची(RANCHI): रक्षा राज्य  मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाले युवक को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक की गिरफ़्तारी धनबाद जिले के की गयी है.जिस मोबाइल फोन से धमकी दी गयी थी उसे भी बरामद किया गया है. पूरे मामले में रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि युवक ने शराब के नशे में धुत हो कर मंत्री को फोन लगा दिया था. फ़िलहाल अभी जाँच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि शुरूआती जाँच में जानकारी मिली है कि युवक शराब के नशे में था और वह अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंता में था. इसी बीच रक्षा राज्य मंत्री को फोन किया. शुरुआत में उसने मदद मांगने की बात स्वीकार की है. बाद में गिरफ्तार युवक ने रक्षा राज्य मंत्री को धमकी दे डाली. वह मूल रूप से बोकारो का रहने वाला है और उसकी गिरफ़्तारी धनबाद से की गयी है.

एसएसपी ने बताया की युवक नित्यांनद पाल चाय की दुकान चलाता है. उसके फोन में कई मंत्री का मोबाइल नंबर है. इसी में उसने रक्षा राज्य मंत्री को धमकी दे डाली है. इस मामले में रांची के पंडरा ओपी में सन्हा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू की. कोतवाली DSP के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. जिसमें टेक्निकल सेल की मदद ने जानकारी मिली की आरोपी बोकारो  का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.युवक पर पहले से भी बोकारो जिला में ऐसा मामला दर्ज हुआ था. जिस फोन से धमकी दी गयी थी उसे भी जब्त किया गया है.