देवघर (DEOGHAR) देवघर में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी ली. इस अवसर पर झारखंड सशस्त्र पुलिस के जावनों द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति की गयी. कई स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा भी आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान मे स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया. कई मनोहर झांकिया निकाली गयी जिनमे खास कर राज्य में चलाई जा रही विकास योजनाओं को बखूबी दर्शानें का प्रयास किया गया था.
संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड अब तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के आलाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी और इनके आश्रितों को सम्मानित भी किया गया.
बाबा साहेब के सम्मान में धूमधाम से मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस-मंत्री
दिन तो है गणतंत्र दिवस मनाने का, लेकिन इस मौके पर संविधान और बाबा साहेब की बात हो रही है. पिछले दिनों राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद विपक्षी देश भर में अमित शाह और भाजपा पर संविधान और भीमराव अंबेडकर को नाम को समाप्त करने का आरोप लगाते हुए इसके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस तो जय बापू,जय भीम,जय संविधान अभियान भी पूरे देश में चला रही है. इस अभियान के पहले चरण का समापन अम्बेडकर के जन्म स्थल मऊ में कल होगा. कांग्रेस के अभियान के बाद भाजपा ने भी संविधान गौरव कार्यक्रम चला रही है. अब झारखंड के मंत्री हफीजुल भी गणतंत्र दिवस के मौके पर भीमराव अंबेडकर को याद करना नही भूले. मंत्री ने कहा कि आज का दिन बाबा साहेब द्वारा बनाया गया संविधान का दिन है. आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पूरे देश भर में धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments