बोकारो(BOKARO): सरकारी पैसों की बर्बादी कैसे की जाती है, अगर इसका आप उदाहरण देखना चाहते हैं तो किसी सरकारी भवन का जायजा कर लीजिए, आपको विभागीय लापरवाही का कई जीता-जाता उदहारण मिल जाएगा. ताजा मामला बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड से आया है. गोमिया के साड़म में विभागीय लापरवाही का शिकार नवनिर्मित अस्पताल भवन हो रहा, इसकी लागत एक करोड़ चार लाख के करीब है.

दरअसल, भवन काफी पहले से ही बनकर तैयार है. लेकिन संबंधित विभाग ने इस भवन को अभी तक स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. जिसके कारण भवन की स्थिति दिनों-दिनों खराब होती जा रही है. हालांकि शुक्रवार को गोमिया विधायक लम्बोदर महतो ने अस्पताल भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दस साल पूर्व बना यह भवन विभागीय लापरवाही का शिकार हो चुका है. मैं इसकी मरम्मत के लिए राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से बात करूंगा.   

ये भी देखें:

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली लगी, हालत नाजुक

16 साल पहले हुआ था शिलान्यास

साल 2005-06 में उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. शिलान्यास के बाद लोगों के मन में कई उम्मीदें थी, मगर अभी तक उनकी उम्मीदों में पानी फिरता ही दिख रहा है. खैर, गोमिया विधायक के आश्वासन के बाद लोगों में थोड़ी उम्मीद जरूर जगी है.

अच्छी स्वास्थ्य सेवा देना था लक्ष्य

इस अस्पताल को बनाने का मुख्य कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में भीड़ को कम करना था. इसके साथ ही साड़म के लोगों को नजदीक में अच्छी स्वास्थ्य सेवा का लाभ देना था.

रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो