रांची(RANCHI): इन दिनों झारखंड में बच्चा चोर की अफवाह परवान चढ़ी हुई है. हर दिन ग्रामीण किसी अनजान को देख कर उसे बच्चा चोर समझ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह रातू थाना क्षेत्र से सामने आया. यहां तीन महिला घूम-घूम कर दवा बेच रही थीं. लेकिन जब वे सीमालिया नयागांव पहुंची तो ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ लिया. फिर क्या था भीड़ इकट्ठा हो गई और महिलाओं की पिटाई करने लगी.

ग्रामीणों में यह अफवाह है कि ऐसी महिलाएं दवा बेचने के बहाने गांव का भ्रमण करती हैं. फिर दवा सूंघा कर बच्चों को बेहोश कर चोरी कर लेती हैं. इसी अफवाह की शिकार तीन महिला हो गई. सभी महिला गुलगुलिया समाज से आती है. आज समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना घट सकती थी. महिलाओं पर भीड़ हावी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों महिलाओं को भीड़ के चंगुल से बाहर निकाल. काफी समझाने के बाद भीड़ वहां से हटी है.

पुलिस की ओर से लगातार सोशल मीडिया और अखबारों के द्वारा ऐसी अफवाह से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि अगर कोई संदिगध दिखता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे. कभी भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले,ऐसे में अगर खुद भीड़ का शक्ल लेकर किसी घटना को अंजाम देते है तो आप भी पुलिस की कार्रवाई में आजायेगे.