रांची(RANCHI):तनवीर खान और मानवी राज केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. वहीं आज शुक्रवार को पुलिस के गिरफ्त में आये आरोपी तनवीर खान ने एक बयान दिया. जिसके बाद लोग हैरान है. तनवीर ने अपने और मानवी राज के रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
तनवीर ने अपने और मानवी राज के रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा किया
तनवीर खान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तनवीर और मानवी राज पीछले दो सालों से लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे. और कई बार बैंकॉक भी साथ घूमने जा चुके हैं. जब तनवीर खान ने लड़की पर किसी चीज को लेकर रोक लगाना शुरु किया तो वो उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगी. और मुंबई जाने के बाद उसके फोटो को भी वायरल किया.
दारू पीने से मना करने पर मानवी ने लव जिहाद के केस में फंसा दिया
वहीं पत्रकारों ने जब पूछा कि किस तरीके के रोक आप उसपर लगाया करते थे, तो उसने कहा कि मानवी राज दारू पीती थी, और अन्य कई लड़कों के साथ घूमती और मस्ती करती थी, जब इन चीजों को करने से तनवीर मना करता था, तो वो उसे दूरी बनाने लगी. और लव जिहाद के केस में फंसा दिया. वहीं इस केस में गैंगस्टर के शामिल होने की बात को भी तनवीर ने स्वीकार किया.
Recent Comments