देवघर (DEOGHAR): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाया है. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मोदी सरकार सभी संवैधानिक शक्तियों को शिथिल कर देश को बेच रही है. जिसका उदाहरण है पोर्ट, एयरपोर्ट और रेल को अडानी के हाथों में देना. सुबोधकांत ने कहा कि रांची में HEC(Heavy Engineering Corporation) जहां 25 हज़ार मजदूर काम करते है उनको ढाई वर्ष से वेतन नही दिया जा रहा है और HEC औद्योगिक परिसर में नया शहर बना दिया गया.
उन्होंने कहा कि जिस राज्य की जमीन गयी, विस्थापित हुए उस राज्य को एक रुपया तक नसीब नहीं हुआ है. हद है सरकार कि जिन्होंने गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के 100 फीसदी शेयर उसे दे दिया, जबकि 25 फीसदी शेयर का हक़ राज्य सरकार को होता है. सुबोधकांत ने कहा कि गैर संवैधानिक तौर पर केंद्र सरकार चलकर पिछले 10 सालों में ऐसा ऐसा काम की है जो भ्रष्टाचार का इतिहास बना दी है.
संविधान की रक्षक रही है कांग्रेस, संविधान अभियान को पचा नहीं पा रही भाजपा-सुबोधकांत
26 जनवरी संविधान का गौरव के रूप में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. संविधान सभा से लेकर इसे लागू करने और इसकी रक्षा के लिए सदैव कांग्रेस करती है, लेकिन इसे समाप्त करने की कोशिश भाजपा द्वारा किया जा रहा है. इसलिए संविधान में जिनको अधिकार दिया गया है उनके समर्थन से कांग्रेस पार्टी द्वारा जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान चलाया जा रहा है. देशभर में इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुट रहे है, जिसे भाजपा पचा नही रही है.
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने बीते दिन कहा था कांग्रेस संविधान की कॉपी लेकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. इसपर सुबोधकांत ने चुटकी लेते हुए कहा कि बाबूलाल की बातों को कांग्रेस पार्टी तबज्जो नही देती.
हेमंत सरकार संताल परगना को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए संकल्पित-सुबोधकांत
झारखंड की सत्ता में लगातार दुबारा काबिज होने वाली हेमंत सरकार का ज्यादा फोकस संताल परगना को विकसित करने पर है. इन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री इस क्षेत्र से है और इस सरकार में 3-3 मंत्री भी है. ऐसे में इस क्षेत्र को एक पूर्णतः, एक परिपक्व विकसित क्षेत्र बनने की राह पर संताल परगना बनने जा रहा है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments