रांची (Ranchi) : मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट मे आज शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने सुनवाई के लिए 15 दिनों का समय मांगा. साथ ही अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने कोर्ट को बताया व्यक्तिगत छूट देने से संबंधित याचिका खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, जिस पर सुनवाई अभी लंबित है. इसलिए इस मामले में सुनवाई नहीं करते हुए समय प्रदान किया जाए.
रांची एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही सुनवाई
बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोरहाबादी मैदान में सभा को संबोधित किया था. इस दौरान राहुल ने कहा 'मोदी नाम वाले सभी चोर होते हैं. जिसके बाद रांची के रहने वाले प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर मानहानि का केस दर्ज किया है. जिसपर रांची एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
Recent Comments