हजारीबाग (HAZARIBAGH) : मां, मैने क्या बिगाड़ा था जो जन्म लेते ही मुझे कुत्तों के सामने नोंचने के लिए छोड़ आयी. शायद कुछ ऐसा ही सवाल उस नवजात के मन में आया होगा, जब कुत्ते उसे नोंच कर खा रहे थे. आपको बता दें कि दिल दहलानेवाली यह घटना हजारीबाग जिले की है. यहां विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो गांव में एक अभागन मां अपनी नवजात को ठंड में खाली बदन खेत में छोड़ कर भाग निकली. लावारिस स्थिति में पड़े नवजात को आवारा कुत्तों ने नोच डाला. कड़कड़ाती ठंड में कुत्तों के हमले से नवजात ने दम तोड़ दिया.
गांव के एक सरकारी स्कूल के पीछे खेत की ओर ग्रामीण गए तो एक नवजात को खुले में फेंका हुआ पाया. उसके शरीर में कपड़े तक नहीं थे. खेत के एक छोटे से गड्ढे में पड़े नवजात को कुत्तों का झुंड बुरी तरह नोंच रहा था. हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और आवारा कुत्तों को खदेड़ा. मामले की सूचना विष्णुगढ़ पुलिस को दी गई. पुलिस के अलावा सीओ नित्यानंद दास भी मौके पर पहुंचे और इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया. नवजात को कब और किसने फेंका इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इधर मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को जिसने देखा और सुना सभी उस मां को कोस रहे थे, जिसने नौ महीने तक पेट में रखने के बाद जन्म लेते हीं उसे इस हाल में छोड़ दिया.
Recent Comments