रांची: भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के 14 प्रत्याशियों में से 11 के नाम का एलान कर दिया.उनकी इस लिस्ट में ज्यादातर पुराने और कुछ नये चेहरे थे. जिन दो लोकसभा सीट को लेकर उम्मीदवारों के नाम अटके हुए थे. उनमे धनबाद और चतरा लोकसभा सीट थी. वर्तमान में धनबाद के सांसद पी.एन सिंह और चतरा के सांसद सुनील सिंह है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इनको दुबारा मौका मिलेगा या फिर कोई नया चेहरा हजारीबाग और लोहरदगा सीट पर देखने को मिलेगा. हालांकि, अभी इसे लेकर सोमवार की शाम दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसमे इसमें देश की बाकी कई सीटों के अलावा झारखंड की धनबाद और चतरा सीट के लिए पार्टी के प्रत्याशी के नाम का भी एलान हो जायेगा
धनबाद में किसे मिल सकता है टिकट
धनबाद से वर्तमान सांसद पीएन सिंह है, लेकिन, उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं अभी सवाल है. नये चेहरों में भाजपा प्रत्याशियों में रागिनी सिंह और ढुलू महतो का नाम रेस में बताया जा रहा है. रागिनी सिंह भाजपा की नेत्री है और पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नीहै. वही बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो हैं.
चतरा सीट से कौन-कौन हैं दावेदार
चतरा सीट से मौजूदा वक्त में सुनील सिंह पिछले दो बार से सांसद हैं . सुनील सिंह को टिकट मिलेगा नहीं ये अभी संस्पेस बना हुआ है. इनका अलावा नये चेहरे में पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, कालीचरण सिंह, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही और हुसैनाबाद से एनसीपी विधायक कमलेश सिंह भी टिकट की दौड़ में बताए जा रहे हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि गिरिडीह सीट एनडीए की सहयोगी आजसू को मिलेगी. फिलहाल, मीटिंग पर ही नजरे लगी हुी है कि आखिर किन-किन नामों को पार्टी उतारेगी.
Recent Comments