रांची ब्यूरो( RANCHI BUREAU): अब तक अंकिता हत्याकांड मामले में इकतरफा आशिक की दरिंदगी की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन अंकिता और शाहरुख की कुछ वायरल तस्वीर The News Post के हाथ लगी है. उस तस्वीर के वायरल होने के बाद अंकिता की कहानी में एक नया मोड़ आ सकता है. हालांकि इस वायरल तस्वीर की सच्चाई का प्रमाण The News Post नहीं देता है. लेकिन अंकिता की मौत के बाद तस्वीरों का वायरल होना कई सवाल खड़े करता है. वायरल तस्वीर को जानबूझ कर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया जा रहा है या इसके पीछे कुछ और वजह है, यह जांच का विषय है. हमारी ये स्टोरी बनाने का मुख्य कारण है कि सरकार, प्रशासन और न्यायालय इसके हर पहलू पर जांच करे. कहीं नाबालिग अंकिता ‘Love Jihad’ की शिकार तो नहीं हो गई.
वायरल तस्वीर से भले ही न्यूज चैनलों पर हैवानियत की हेडलाइंस बदल सकती है, लेकिन शाहरुख का गुनाह उसके जीते जी कभी कम नहीं हो सकता. सवाल जायज है कि क्या तस्वीर को किसी साजिश के तहत तेजी से जानबूझ कर वायरल तो नहीं किया जा रहा है. या इस तस्वीर को एडीट कर वायरल किया गया है.
लेकिन बिना किसी सच्चाई को जाने लोग बस वायरल तस्वीर से अंकिता के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं. चलिए हम मान लेते हैं कि अंकिता का शाहरुख के साथ अफेयर होगा. लेकिन अंकिता का फिलहाल शाहरुख से कोई ऱिश्ता नहीं था, ये अंकिता ने खुद अस्पताल के बेड़ पर जिंदगी और मौत से लड़ती हुई कांपते लफ्जों से कहा था.
ऐसी हजारों तस्वीर शाहरुख के गुनाह को कतई भी कम नहीं करती. क्योंकि प्यार अगर दोतरफा भी हो, तो आप किसी को उसकी सजा जिंदा जलाकर नहीं दे सकते. इस वीडियो के अंत में ‘द न्यूज पोस्ट’ की टीम सभी से गुजारिश करती है कि चाहे वो कोई भी हो If She Says No, means no फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो आपकी गर्लफ्रेंड हो या आपकी पत्नी. इस खबर को बनाने का मुख्य उद्देशय है, पूरे मामले की अच्छे से जांच हो.

Recent Comments