रांची(RANCHI): मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त आज लाभुकों के खाते में आ जाएगी. लेकिन, योजना की छठी किस्त को लेकर एक नया बदलाव आया है. दरअसल अब जिस लाभुक का खाता उनकी आधार नंबर से लिंक होगा उन्हें ही सम्मान योजना की राशि दी जाएगी.
करवाना होगा खाता आधार से लिंक
जानकारी के अनुसार 15 जनवरी से लाभुको के खाते में छठी किस्त भेजी जाएगी. लेकिन जिस लाभुकों का खाता उनके आधार नंबर से लिंक नहीं होगा उन्हें यह राशि नही दी जाएगी. ऐसे में लाभुकों को बैंक और पोस्ट ऑफ़िस के खातों को आधार नंबर से लिंक करवाना ज़रूरी है. हालांकि अभी जिन लाभुकों का खाता आधार नंबर से लिंक नहीं है, उनके खाते में भी योजना की राशि भेजी जा रही है. लेकिन अब बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त के लिए सभी को निर्देश दिया जा रहा है कि अगर 15 जनवरी से पहले खाते से आधार नंबर लिंक नहीं होगा तो आपको राशि नहीं मिलेगी.
15 जनवरी को आएगी छठी किस्त
बता दें कि बढ़ी हुई राशि की पहली किस्त लगभग सभी महिलाओं को मिल चुकी है. वहीं बच्चे हुए लोगों को 6 जनवरी को सभी के खाते में 2,500 रुपए भेजे जा रहें है. वहीं इसी कड़ी में दूसरी किस्त की भी राशि भेजने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 15 जनवरी को दूसरी किस्त की राशि 2,500 रुपए सभी लाभुको के खाते में डाल दी जाएगी. लेकिन इससे पहले आपको अपने अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करवाना होगा, तभी आपको इसका लाभ मिल सकता है.
आधार नंबर से ऐसे करवाए खाता लिंक
ऐसे में अगर आपका खाता आधार नंबर से लिंक नहीं है, तो आप अपने आधार कार्ड का फ़ोटो कॉपी लेकर अपने बैंक या पोस्ट ऑफ़िस जाकर अपना खाता आधार कार्ड नंबर लिंक करवा सकते है.
Recent Comments