रांची(RANCHI): निलंबित IAS पूजा सिंघल को जमानत के लिए अब 12 जुलाई तक का इंतजार करना होगा. आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को रांची ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई, लेकिन ईडी की ओर से बेल पिटीशन पर जवाब दाखिल नहीं किया गया जिसके बाद अगली तारीख 12 जुलाई कर दी गई.

ED ने नहीं दाखिल किया जवाब

अदालत में ईडी की ओर से पूजा सिंघल के बेल पिटीशन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया था. लेकिन अभी तक ED की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल नहीं किया है. जवाब दाखिल नहीं किए जाने की वजह से ही सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई दी है. आपको बता दें कि खराब सेहत का हवाला देकर पूजा के वकील ने बेल की मांग की है.   

रिपोर्ट: नीरज कुमार, रांची