रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा, मैं बोलने पर नहीं बल्कि काम करने पर विश्वास रखता हूं. पुरानी पेंशन लागू होने पर जब सीएम आवास गाजे-बाजे के साथ पहुंचे कर्मचारी तो मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कहीं. सीएम ने कहा, आप सभी लोग पेंशन के महत्व को समझते हैं. रिटायरमेंट के बाद आपका जीवन सुखमय तरीके से कटे इसका ख्याल रखने का कार्य राज्य सरकार ने किया है. पूरे देश में सरकारी कर्मी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए आंदोलनरत हैं. एक समय था जब आप लोग भी आंदोलन कर रहे थे और एक राजनीतिक संगठन का प्रतिनिधि होने के नाते मैं आप लोगों से मिलने गया था और आपकी बातों को सुना था. मेरे नेतृत्व में राज्य में सरकार गठन हुआ तब से ही आप लोगों की मांगों पर राज्य सरकार ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया था. आज सभी के प्रयास से राज्य सरकार आप सभी विभिन्न संवर्गों के कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने का काम कर दिखाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपको व्यापारी के हाथों में नहीं सौंप सकता. हम एक-एक झारखंड वासियों के हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे.
यूनिवर्सल पेंशन लागू करने वाला झारखंड पहला राज्य
हेमंत सोरेन ने कहा राज्य में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना से जुड़ने वाले पात्र लोगों के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू करने का काम हमारी सरकार ने किया है. झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है. राज्य की अर्थव्यवस्था वर्तमान में कैसी है यह हम सभी लोग देख रहे हैं. राज्य में कर्मचारी, आम जनता, किसान, मजदूर, चाहे व्यापारी सभी वर्ग के भविष्य की चिंता हमारी सरकार कर रही है. राज्य में सरकार गठन के बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने सभी को काफी डराया. सीमित संसाधनों के बावजूद हमारी सरकार ने कोरोना काल में जो कार्य कर दिखाया वो पूरे देश के लिए मिसाल रहा. कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने जो काम किया उसका श्रेय सिर्फ सरकार को ही नहीं बल्कि सभी कर्मियों को भी जाता है.
नियुक्ति में आयी तेजी, प्रमोशन की रुकावटों को दूर किया
CM ने कहा कि राज्य में अब सरकारी नियुक्ति में तेजी आयी है. सभी प्रकार के नियुक्ति पारदर्शी तरीके से की जा रही है. नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार का कोई जगह नहीं है. कई प्रतियोगिता-परीक्षाओं में देखा जा रहा है कि राज्य के बीपीएल परिवार के बच्चों ने भी नियुक्ति पायी है और बड़े अफसर बनने के सपने को पूरा किया है. सरकार के द्वारा सरकारी कर्मियों के प्रमोशन पर लगे रोक के पेंच को सुलझाने का काम किया है और अब कर्मियों को प्रमोशन दी जा रही है. कितने दु:ख की बात है कि लोग अपने हक-अधिकार मांगते-मांगते सरकार की उदासीनता का शिकार हुए थे. पूर्ववर्ती सरकारों की नाकामी की वजह से कई आंदोलनकारी कर्मियों की जान भी चली गई थी. सरकार ने पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी कर्मी सहित कई वर्गों के समस्याओं को सुलझाने का काम कर दिखाया है.

पर्व-त्योहारों में बोनस भी देगी सरकार
सीएम ने कहा, कुछ साल और बीतने दीजिए, वह दिन दूर नहीं जब हम सभी लोग मिलकर झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में लाकर खड़ा कर दिखाएंगे. आप सभी लोगों के ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के बदौलत राज्य सरकार यहां संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने पर बल दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा की गुरुजी का आशीर्वाद से हमारी सरकार जनहित के लिए मजबूती के साथ काम कर रही है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को पर्व-त्योहारों में बोनस देने का भी काम करेगी.
मुख्यमंत्री का हुआ हार्दिक अभिनंदन
मौके पर नेशनल मूवमेंट ऑफ पेंशन स्कीम, झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ के लोगों ने मुख्यमंत्री को माला पहनाकर अभिनंदन किया तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. बड़ी संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ पैदल यात्रा करते हुए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सांसद विजय हांसदा, नेशनल मूवमेंट ऑफ पेंशन स्कीम, झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नितिन कुमार, महिला प्रकोष् सुधा शर्मा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सहित सभी सरकारी कर्मचारी संघ के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Recent Comments