रांची(RANCHI):  - झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) को नया अध्यक्ष मिल गया है. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉक्टर मेरी नीलिमा केरकेट्टा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. झारखंड की हेमंत सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा को झारखंड लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया था जिस पर राज्यपाल रमेश बैस ने सहमति दे दी है.राज्यपाल से सहमति मिलने के बाद इसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी. झारखंड लोक सेवा आयोग में पिछले ढाई महीने से अध्यक्ष का पद खाली था.अमिताभ चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली था.आयोग को नए अध्यक्ष मिलने से अधर में लटकी कई परीक्षा और साक्षात्कार अब पूरे हो सकेंगे. नई अध्यक्ष डॉक्टर मेरी नीलिमा केरकेट्टा अगस्त 2024 तक आयोग की अध्यक्ष रहेंगी.