रांची (RANCHI) : अब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की अगली पोस्टिंग परीक्षा पास करने के बाद ही मिलेगी. इसको लेकर झारखंड के धानबाद जिले में एसपी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि धनबाद जिले में पदस्थापित सभी थाना और ओपी प्रभारियों की परीक्षा 9 फरवरी को पुलिस केंद्र धनबाद में होगी.

इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही थाना प्रभारी और ओपी प्रभारियों का वार्षिक चरित्र प्रतिवेदन (character report) लिखा जाएगा. साथ ही उनकी अगली पोस्टिंग भी इसी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी. सभी थाना और ओपी प्रभारियों को पूरी तैयारी के साथ इस परीक्षा में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव होंगे प्रश्न

दक्षता परीक्षा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और पुलिस कार्य प्रणाली पर आधारित होगी. इन सभी विषयों से संबंधित अलग-अलग सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे.