रांची (RANCHI)राज्यभर के तमाम वैसे लोग जिनकी अपनी -अपनी मांग है वह अब सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर फरियाद लगा रहे हैं. शुक्रवार को JPSC (AE ) के अभ्यर्थी भी भारी संख्या में सीएम आवास के बाहर पहुंच गए पर उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि उनके ज्ञापन का विषय सही नहीं था.
Hello कौन...?JPSC AE..... फ़ोन कट
THE NEWS POST से बात करते वक्त AE का कहना था कि अब उनका कोई माननीय फोन भी नहीं उठाते हैं. हेलो कौन....? जेपीएससी AE .....सुनते ही फोन काट देते हैं, तो कई माननीय फ़ोन उठाकर बात भी कर लेते हैं. अब सीधे उम्मीद CM से लगाकर AE अभ्यर्थी बैठ गए हैं.
दो दिवसीय धरना पर भी बैठे थे अभ्यार्थी
पिछले सप्ताह भी इन अभ्यर्थियों के द्वारा राजभवन के समक्ष दो दिवसीय धरना प्रर्दशन और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया था. सभी अभ्यर्थियों का एक ही स्वर है कि जीवन में धरना का यह अनुभव रहा. हताश AE अभ्यर्थी उम्मीद लगाकर CM की राह देख रहे हैं. जल्द JPSC चेयरमैन की नियुक्ति हो ताकि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो सके.
कब निकली थी बहाली
2017 से लागातार यह परीक्षा विवादों से घिरा रहा. दो बार मेंस परीक्षा का डेट आया. फिर जून महीने में इंटरव्यू की आधी प्रक्रिया भी हो गई पर आधे प्रक्रिया के बाद यह मामला फिर कोर्ट में चले जाने के कारण बीच में ही रुक गई. 500 अभ्यर्थियों की इन्टरव्यू अभी भी बाकी है. 6 जुलाई को अध्यक्ष के भी रिटायरमेंट होने के बाद से यह पद खाली है. दो महीने से अधिक समय से अध्यक्ष पद खाली होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया में देरी होने से अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल बना हुआ है.

Recent Comments