सिमडेगा(SIMDEGA): जिला के कोलेबिरा प्रखंड के सेमरटोली गांव में बीते रात जहरीले सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह लगभग 3:00 बजे  (अलक्सियुस केरकेट्टा उम्र-लगभग 50 वर्ष) कोलेबिरा सेमरटोली निवासी अपने घर में सोया हुआ था, इसी क्रम में अलक्सियुस को एक जहरीले सांप ने काट लिया, उसने इसकी सुचना अपने घरवालों को दी.

इसे भी पढ़ें:

अब UPA के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पहुंचे रांची, कहा- मतदाता अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें

सूचना मिलते ही घरवाले आनन-फानन में अलक्सियुस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां  इलाज के क्रम में अलकसियूस की मौत हो गई. मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा