गढ़वा(GARHWA): गढ़वा के सदर प्रखंड के कोरवाडीह उत्क्रमित विद्यालय की चर्चा अचानक रांची तक होने लगी है। बात सूबे के शिक्षा मंत्री तक पहुंच गई है। बात यूं है कि स्कूल में सुबह के समय हो रही प्रार्थना अब बदल दी गई है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने जिले के उपायुक्त से पूरी रिपोर्ट मांगी है. सख्त ताकीद की है कि शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के नियमानुसार ही स्कूल में प्रार्थना होनी चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी धर्म को देख कर प्रार्थना में बदलाव नहीं किया जाएगा.
क्या है मामला
खबर है कि कोरवाडीह मध्य विद्यालय में अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों की संख्या का अधिक है, वे 75 प्रतिशत के करीब हैं. उनके अभिभावकों को उनके हाथ जोड़ने पर दिक्कत हो रही थी. उनके आग्रह पर स्कूल के प्रधानाध्यापक योगेश राम ने प्रार्थना को ही बदल दिया. पहले 'दया कर दान विद्या' शीर्षक प्रार्थना करबद्ध होकर बच्चे पढ़ते थे. इसकी जगह अब दूसरी प्रेयर बच्चे कर रहे हैं. प्रार्थना के दौरान छात्र हाथ नहीं जोड़ते हैं.
शिक्षा मंत्री ने मांगा जवाब
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने इस मामले में कड़े एक्शन में है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इलाके में किसी की भी आबादी ज्यादा हो उनके मुताबिक शिक्षा विभाग नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि जो शिक्षा विभाग की गाइडलाइन है .उससे हट कर कोई भी कार्य स्कूल में नहीं किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने उपायुक्त से कार्रवाई की पूरी जानकारी मांगी है.

Recent Comments