रांची (RANCHI) : महाकुंभ के स्नान पर्व पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बीच देश-विदेश से श्रद्धालुओं का महाकुंभ में आना जारी है. इसी बीच महाकुंभ के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “विश्व के विशालतम सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ के दूसरे दिन आज पवित्र स्नान में डुबकी लगाया. पूजा-अर्चना कर भगवान सूर्य से झारखंड वासियों के समृद्ध, खुशहाली और कल्याण की प्रार्थना की. महाकुंभ हमारी हजारों साल पुरानी आस्था, धार्मिक संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा मानवता का उत्सव है.”
विश्व के विशालतम सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ के दूसरे दिन आज पवित्र स्नान में डुबकी लगाया।
— Rabindra Nath Mahato (@Rabindranathji) January 14, 2025
पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य से झारखंड वासियों के समृद्ध , खुशहाली और कल्याण की प्रार्थना किया। pic.twitter.com/d2rkhK9jUF
Recent Comments