रांची(RANCHI): अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई. बैठक में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश पदाधिकारी, विश्वविद्यालय प्रभारी, अध्यक्ष और महासचिव, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी और जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने की जबकि बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह शिक्षाविद प्रो. विनय भरत शामिल हुए. बैठक में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की वर्तमान सांगठनिक स्थिति की समीक्षा की गई और संगठन को और सुदृढ़ और धारदार बनाने के लिए चर्चा की गई.

वरिष्ठ कार्यकर्ता आजसू की असल पूंजी : प्रो. विनय भरत

बैठक के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रो. विनय भरत ने कहा कि बैठक में शामिल सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता आजसू की असल पूंजी हैं. नये कार्यकर्ताओं को गढ़ने में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का योगदान अहम होने वाला है. विनय भरत ने आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सभी पदाधिकारियों से बारी-बारी से चर्चा की और संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि हमें बैठना नहीं है, हमेशा संघर्षरत रहना है. हमें खुद को जागृत रखना है और परिणाम की चिंता किए बिना आगे बढ़ते रहना है. सांगठनिक मजबूती के लिए नवयुवकों के बीच संगठन के विचारधारा को लेकर जाना है. आजसू आंदोलन की उपज है, आजसू की विचारधारा से स्वतः युवा जुड़ना चाहते है, ऐसे युवाओं को चिन्हिति कर संगठन में दायित्व देने की आवश्यकता है.

ये भी देखें:

BREAKING: झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव रिहा, किया गया जोरदार स्वागत, बेटी अंबा ने लिखा भावुक पोस्ट

एक लाख सक्रिय सदस्य और दस लाख साधारण सदस्य जोड़ने का प्रयास

आजसू पार्टी के एक लाख सक्रिय सदस्य और दस लाख साधारण सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके पूर्ति में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) अपना अहम योगदान निभाएगा. इसी क्रम में संगठन को राज्य के सभी प्रखंडों और विश्वविद्यालयों तक विस्तारित करने का निर्देश दिया गया. उक्त बातें आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कही. उन्होंने आगे कहा कि पदाधिकारियों को आगामी 20 अक्तूबर तक सभी महाविद्यालयों में इकाई गठन संपन्न करने हेतु अविलंब महाविद्यालय प्रभारी का चयन करने को कहा गया है जबकि पूर्व की तरह प्रखंड और जिला इकाई का गठन निर्बाध चलता रहेगा.

ये थे मौजूद

इस बैठक में हरीश कुमार, गौतम सिंह, गदाधर महतो, सोनू सिंह, नीरज वर्मा,  संदीप सिन्हा, रविन्द्र नाथ ठाकुर, ओम वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, कृष्णा महतो, कीर्ति कुमार, हीरालाल महतो, राजेश महतो, हेमन्त पाठक, विशाल महतो, राजकिशोर महतो, विमलेश मंडल, देवा महतो, अनुराग भारद्वाज, राहुल मिश्रा, अभिषेक राज,  नीतीश सिंह, राजकिशोर महतो, अनुराग पासवान, गोकुल यादव आदि मुख्य रूप से हिस्सा लिया.