रांची (RANCHI) : मंईयां सम्मान योजना को लेकर विभाग की ओर से एक अपडेट सामने आया है. दरअसल योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब इस योजना के लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य (Mandatory) कर दिया गया है. इसको लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के तरफ से अधिसूचना भी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि इस योजना का लाभ उठाने वाली हर महिला को न केवल अपना आधार देना होगा, बल्कि आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया (Aadhaar Authentication Process) से भी गुजरना होगा.
अगर किसी महिला के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसे पहले अपना आधार कार्ड बनवाना होगा. इसके बाद ही वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकती है. इसके साथ ही जारी पत्र में कहा गया है कि आधार नहीं होने की स्थिति में 10 निर्धारित पहचान पत्रों में से किसी एक को पेश करना होगा. इसके अलावा, यदि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण विफल हो जाता है तो आईरिस स्कैन या चेहरे की पहचान जैसी वैकल्पिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि महिला को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
28 या 29 जनवरी को आएगी जनवरी की किस्त
इस महीने यानी जनवरी की किस्त 28 या 29 जनवरी को महिलाओं के बैंक खाते में आ सकती है. इस बात को लेकर लाभार्थियों में खुशी की लहर है. बता दें कि जनवरी दूसरा महिना है जब लाभूक महिलाओं को छठी किस्त के रूप में 2500 रुपए मिलने वाले हैं.
आपको बता दें कि राज्य सरकार अब 56 लाख 61 हजार लाभार्थियों के खातों में हर महीने 2,500 रुपये भेज रही है. यह देश की सबसे बड़ी योजना है, जिसमें सरकार बेटियों और बहनों के खातों में सीधे पैसे भेज रही है. यह लगातार छठा महीना है जब लाभार्थियों के खातों में पैसे जमा होने जा रहे हैं.
Recent Comments