भुरकुंडा(BHURKUNDA): रामगढ़ जिले के ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज में एनबीसीएफडीसी कोर्स फीटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर ट्रेडों और एनबीसीएफडीसी एवं नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कोर्स से प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अंक पत्र और प्रमाण पत्र वितरण करने को लेकर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.

मेडल और प्रमाण पत्र देकर किया गया पुरस्कृत

समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. दीक्षांत समारोह के बतौर मुख्य अतिथि जेएसपी पतरातू के एचआर प्रमुख सुभाष चंद्र, विशिष्ट अतिथि सीएसआर प्रमुख रवि निवास और संस्थान के प्राचार्य अजय पांडे ने वर्ष 2020-22 फिटर, इलेक्ट्रीशियन ट्रेडों और 2021-22 वेल्डर ट्रेड, एनबीसीएफडीसी और नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कोर्स में सर्वोच्च अंक से पास किए प्रशिक्षणार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया.

आईटीआई ट्रेडों में इलेक्ट्रिशियन से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम सनी लिंडा, द्वितीय दीपक कुमार, तृतीय मनोज मुंडा, फिटर ट्रेड में प्रथम अमृत कुमार, द्वितीय पियूष कुमार, हरिशंकर कुमार, तृतीय विजय कुमार प्रजापति, वेल्डर में प्रथम आदित्य कुमार, द्वितीय आसिफ राजा, तृतीय प्रदीप कुमार रहे.

इन छात्रों ने किया टॉप

लघु व्यवसायिक कोर्स एनबीसीएफडीसी के असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन में प्रथम गीता कुमारी, द्वितीय विशाल प्रसाद, तृतीय नेहा कुमारी, फिटर फैब्रिकेशन में प्रथम राहुल कपूर, द्वितीय विशाल राय, तृतीय अमरजीत कुमार और वेल्डिंग में प्रथम मनीष कुमार, द्वितीय राहुल अंसारी, तृतीय प्रवीण कुमार रहे. नाबार्ड द्वारा संचालित लघु कोर्स में प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय कोमल कुमारी, तृतीय पिंटू कुमार करमाली सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में है.

तकनीकी शिक्षा के बाद रोजगार का अच्छा मौका

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि रवि निवास ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को उनके सफलता पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना किया. उन्होंने बताया पहले के मुकाबले आज औद्योगिकीकरण का विकास तेजी से हुआ है. तकनीकी शिक्षा ग्रहण किए आप लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के लिए अच्छा मौका है. मुख्य अतिथि सुभाष चंदर ने अपने संबोधन में कहा कि हर युवा के हाथ में हुनर की चाबी देने का सपना जो हमारे पूजनीय बाऊजी, श्री ओम प्रकाश जिंदल जी, जेसपी संस्थान के संस्थापक ने सपना देखा था. वह इस कॉलेज के माध्यम से साकार होता नजर आ रहा है और साकार करने की जिम्मेदारी मेधावयों की है.

तकनीकी शिक्षा का विकास हुआ

आईटीआई प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों आपके लिए रोजगार के द्वार खुले हैं. प्रशिक्षण के उपरांत आप अप्रेंटिसशिप या ऑन-जॉब या अस्थाई नौकरियों में जा सकते हैं. साथ ही देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं. संस्थान के प्राचार्य अजय पांडे ने तकनीकी शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बीते वर्षों के मुकाबले देश विदेशों में तकनीकी का विकास हुआ है. कभी आईटीआई करने वाले युवाओं की संख्या हजारों में होती थी अब यह संख्या लाखों पहुंच गई है. तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर नौकरी पाने का औसर भी बड़ा है. उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है बस उसे करने में लगन होनी चाहिए.

प्लेसमेंट की बेहतर सुविधा 

वहीं, उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि अपना तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर देश की प्रगति में भागीदार बने. ओम प्रकाश जिंदल कम्युनिटी कॉलेज प्रशिक्षण ही नहीं प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट की भी सुविधा मुहैया कराती है. स्थापना काल से अब तक हमारे संस्थान के प्रशिक्षणार्थी देश के अव्वल कंपनियों में कार्यरत हैं. सत्र 2020-22 और 2021-22 में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को जल्द ही प्लेसमेंट मुहैया कराया जाएगा. समारोह में संस्थान के प्राचार्य के अलावा अनुदेशक व कर्मचारी मौजूद थे.

रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़