पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण, सेवा और सतत प्रयासों से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग में अप्रैल माह में पाकुड़ जिला ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जो न केवल जिला प्रशासन बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है.

उपायुक्त ने दी बधाई, बढ़ाया हौसला

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई दी और कहा कि, “यह उपलब्धि टीम वर्क, प्रतिबद्धता और जनसेवा के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतिफल है. हम सभी को इसी जोश और भावना के साथ आगे भी कार्य करते रहना है.”

दूरदराज के इलाकों में पहुंची उम्मीद की किरण

पाकुड़ जिले के सुदूर क्षेत्रों में स्थापित आयुष्मान भारत– हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अब केवल स्वास्थ्य केंद्र नहीं, बल्कि उम्मीद और राहत के प्रतीक बन चुके हैं. ये केंद्र आम लोगों को उनके घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं देकर वरदान साबित हो रहे हैं.

डॉ. सैफ अली का शानदार योगदान

हिरणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सैफ अली ने अप्रैल में राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया. उन्होंने 10,295 मरीजों को ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा देकर डिजिटल स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुंचाया.

अन्य अधिकारियों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस गौरवमयी सफर में डॉ. सुनील कुमार सिंह ने राज्य स्तर पर 9वां स्थान और डॉ. पंकज बिराजी ने 10वां स्थान हासिल कर जिले की साख को और मजबूती दी है.

यह सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, विश्वास की जीत है.

पाकुड़ की यह सफलता दर्शाती है कि जब सेवा भावना के साथ काम किया जाए, तो हर बाधा छोटी लगती है. यह उपलब्धि स्वास्थ्यकर्मियों के परिश्रम और आम जनता के विश्वास की जीत है.

रिपोर्ट-नंद किशोर मंडल