साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले में प्रशासनिक कार्यशैली में पारदर्शिता और तत्परता लाने के लिए जिले के उपायुक्त हेमंत सती लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देकर सुलझाने की दिशा में जन सुनवाई की शुरुआत की है. जिसके तहत आज वह अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आमजनों से रूबरू हुए है.
इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निष्पादन हेतु निर्देशित भी किया है. जन सुनवाई के दौरान लोगों ने भूमि विवाद,पेंशन, राशन, आवास, स्वास्थ्य सुविधा, जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत सहित कई जनहितकारी मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा है. इस दौरान उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक से व्यक्तिगत रूप से संवाद स्थापित किया और उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना है.
उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में सुशासन और पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता है. साथ ही आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान समय बद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा संबंधित विभागों को उन्होंने निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देकर, उनका समाधान करें और कार्रवाई रिपोर्ट भी जल्द उपलब्ध कराएं.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
Recent Comments