रामगढ़(RAMGARH): जिले के गिद्दी सी परियोजना स्थित डीजल शेड का पीलर आखिरकार गिर गया. जिससे डीजल टैंकर का स्टाफ नीरज प्रजापति नाम का आदमी घायल हो गया. घटना स्थल पर समय से एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण घायल को प्राइवेट वाहन से गिद्दी अस्पताल पहुंचाया गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए गिद्दी अस्पताल से नई सराय अस्पताल भेज दिया गया.
प्रबंधन इसकी अनदेखी करता रहा
कर्मियों ने बताया कि शेड अति जर्जर अवस्था में थी. इसकी शिकायत प्रबंधन को वहां के कर्मीयों द्वारा कई बार की जा चुकी है. लेकिन प्रबंधन इसकी अनदेखी करता रहा. अवधेश उपाध्याय, रोहित लाल, दिनेश कुमार यादव, सुनील कुमार ने तत्काल घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. एरिया सेफ्टी सदस्य अखिलेश्वर सिंह ने इस संबंध में कहा कि इसकी जांच प्रबंधन को गंभीरता से करनी चाहिए. कार्यस्थल का निरीक्षण कर जहां भी दुर्घटना की संभावना दिखे उस पर तत्काल प्रबंधन द्वारा दुरुस्त करवाने का प्रयास करनी चाहिए. इस तरह की घटनाएं कई बार घट चुकी है. बावजूद इसके गिद्दी सी प्रबंधन कोई एक्शन नहीं ली. कोई वारदात होने के पश्चात् प्रबंधन की नींद खुलती है. सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव मदन कुमार ने इस घटना को प्रबंधन की सरासर लापरवाही करार दिया है. विदित हो की गिद्दी ए परियोजना का कैंटीन, वर्कशॉप, रेलिगढ़ा परियोजना का रेस्ट शेल्टर, वाहन शेल्टर, रेलिगढ़ा-गिद्दी सी जाने वाला रास्ता में कई जगह ह्यूम पाइप लगाना है, जो सिविल विभाग की लापरवाही से अबतक नहीं लग सका है. सुरक्षा में सिविल विभाग का महत्वपूर्ण भूमिका होता है लेकिन विभाग पूरी तरह से अक्षम साबित हुआ है.
उच्च स्तरीय जांच की मांग
गिद्दी सी परियोजना स्थित डीजल शेड में प्रतिदिन सेफ्टी अफसर और डिपो अफसर का आना जाना होता है फिर घटना क्यों और कैसे हुई. यह जांच का विषय है. सीसीएल सीकेएस अरगड्डा क्षेत्र द्वारा सीसीएल सेफ्टी सदस्य शशिभूषण सिंह को इस दुर्घटना की सूचना दे कर इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गयी है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़

Recent Comments