जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के नए एसएसपी के रूप में पीयूष पांडे ने आज अपना पदभार संभाल लिया है. उन्होंने वर्तमान एसएसपी किशोर कौशल से पदभार लिया हैँ. सीनियर एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद पीयूष पांडे ने कहा कि जमशेदपुर में यह मेरी दूसरी पोस्टिंग है. मैं 2014 बैच का आईपीएस अधिकारी हूँ. इससे पहले मैं चाईबास, लातेहार, धनबाद, साथ ही जमशेदपुर मे भी मैं ग्रामीण एसपी के तौर पर कार्य कर चुका हूं. ऐसे में मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि आम लोगों की पहली सुरक्षा प्रदान करूं और क्राइम पर लगाम मेरी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही साल 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को सब के सहयोग से हमने कंडक्ट भी कराया था.
वही वर्तमान सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया की जमशेदपुर में मेरा कार्यकाल अच्छा रहा है. सभी पदाधिकारी का मुझे सहयोग मिला है. साथ ही सामाजिक संगठन, फिर चाहे वह चैंबर की बात हो या राजनीतिक दलों की बात हो, सभी का सहयोग अच्छा रहा. खासकर मुझे जमशेदपुर की जनता का सहयोग काफी मिला है, जिन्होंने मुझे काम करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है. वही हमें उम्मीद है की आगे भी जनता का सहयोग नए सीनियर एसपी को मिलता रहेगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments