टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में बढ़ रहे नक्सली हमले को रोकने के लिए झारखंड पुलिस ने नया प्लान बनाया है. दरअसल शुक्रवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में इस्टर्न रीजनल पुलिस ऑपरेशन की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें डीजीपी ने सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बल बढ़ाने औऱ नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर विशेष रणनीति बनाई है.
सीमावर्ती इलाकों में रखी जाएगी विशेष नजर
बता दें कि झारखंड में कई ऐसे इनामी नक्सली मौजूद हैं जिन्हें पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इसका एक प्रमुख कारण यह भी हो सकता है कि नक्सली बॉर्डर का सहारा लेकर एक राज्य से दूसरे राज्य चले जाते हैं. जिस कारण कल की बैठक में यह निर्णय लिया गया की अब झारखंड पुलिस सीमावर्ती इलाकों में विशेष नजर रखेगी. साथ ही सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली है कि झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में कई बड़े इनामी नक्सलियों का जमावड़ा लगा है. जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. जिनमें मिसिर बेसरा, प्रयाग मांझी, पतिराम मांझी समेत कई ऐसे नक्सली शामिल है.
मिसिर बेसरा पर एक करोड़ का इनाम
बता दें कि मिसिर बेसरा एक ऐसा नाम है जिसने ना सिर्फ झारखंड बल्कि कई राज्य में अपना आतंक फैलाया है. जिसे पकड़ना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. वह पिछले दो दशकों से नक्सलवाद की घटनाओं में सक्रिय रह चुका है. उसके उपर सुरक्षा बलों ने एक करोड़ का इनाम भी रखा है. बात करें मिसिर बेसरा की सुरक्षा की तो उसकी सुरक्षा इतनी तगड़ी है कि उसके अनुमति के बिना उस इलाके में कोई प्रवेश भी नहीं कर सकता. कई बार सुरक्षा बलों और मिसिर बेसरा के साथियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है लेकिन हर बार वह पुलिस की पकड़ से बच कर भाग निकलता है. साथ ही वह जिस इलाके में मौजूद रहता है वहां हर जगह लैंड माइंस बिछा कर रखता है. जब कभी भी सुरक्षा बल के जवान उसे पकड़ने के लिए जाते हैं अक्सर वे लैंड माइंस की चपेट में आ जाते हैं और वह सुरक्षित उस जगह से भाग जाता है.
बॉर्डर इलाकों में सुरक्षाबल की इतनी टुकड़िया शामिल
झारखंड-बिहार बॉर्डर पर सबसे अधिक 44 सुरक्षाबलों की कंपनियां तैनात हैं, जिनमें सीआरपीएफ के 11, जैप के 24 आईआरबी के 3, एसएसबी के 4 और सैप की 2 कंपनियां शामिल है. झारखंड बंगाल बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की पांच कंपनियां तैनात है. जिनमें सीआरपीएफ 1, जैप 1 और सैप की 3 कंपनियां शामिल है. वहीं झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की 18 कंपनियां तैनात है, जिनमें सीआरपीएफ 9, जैप 5, आईआरबी 2 और सैप की 2 कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा झारखंड- छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की 19 कंपनियां तैनात हैं, जिनमें सीआरपीएफ के 10, जैप के 8 और आईआरबी की 1 कंपनियां शामिल है.
Recent Comments