नालंदा (NALANDA) : बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है. बिहार सरकाए के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधानसभा के जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर उनके ही गृह जिले नालंदा में ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आईं.

हादसे के पीड़ितों से मिलने गए थे मंत्री

जानकारी के अनुसार, हाल ही में पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए भयावह सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए रविवार सुबह मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी नालंदा के मलावां गांव पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश था. इसी दौरान जब मंत्री और विधायक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो ग्रामीण उग्र हो गए और उनके काफिले पर हमला कर दिया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मंत्री और विधायक को लगभग 1 किलोमीटर तक भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

सुरक्षाकर्मी की पिटाई, घायल

हमले में मंत्री के साथ चल रहे बॉडीगार्ड की पिटाई कर दी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को तत्काल हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.

लाइव वीडियो आया सामने

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मंत्री और विधायक को ग्रामीणों के बीच से किसी तरह भागते देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है.