टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भाजपा नेता सह एनआईए के गवाह की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों को गुप्त जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस की ओर से अभी नाम का भी खुलासा नहीं किया गया है.
आपको बताते चलें कि भाजपा नेता सह एनआईए के सरकारी गवाह रहे बिशुन साव की हत्या टीपीसी के उग्रवादियों ने गला रेतकर कर दी थी. इस मामले में टंडवा थाना में करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार की रात परिजनों को सौंप दिया. बिशुन साव का अंतिम संस्कार मंगलवार की सुबह टंडवा में किया गया. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र ने कहा है कि आम्रपाली परियोजना में टेरर फंडिंग मामले में एनआइए के गवाह होने पर टीपीसी के उग्रवादियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी.
आरोप है कि टीपीसी के गठजोड़ से गांव के कुछ लोग भी इस हत्याकांड में शामिल हैं. इस घटना के बाद से टंडवा के पदमपुर पंचायत में खौफ का माहौल है. करीब दर्जनभर घरों के लोग परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो चुके हैं. इसमें कुछ लोग ऐसे हैं जो पुलिस की कार्रवाई से डरे हैं और कुछ लोग ऐसे भी है जिनको डर है कि टीपीसी की ओर से उनको भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है. ऐसे में पुलिस को मामले की जांच करने में परेशानी आ रही है.
चतरा एसपी विकास पांडे मंगलवार की सुबह टंडवा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. पुलिस को जानकारी मिली है कि बिशुन को गला रेतने से पूर्व हत्यारों ने तलवार को पत्थरों पर रेतकर उसे धारदार बनाया था. इतना ही नहीं पुलिस को घटनास्थल से पानी और बिस्कुट के पैकेट भी मिले.
Recent Comments