रामगढ़ (RAMGARH) : पुलिस को शक है कि शनिवार की देर शाम प्रेम प्रसंग में ही महिला की घर में घुसकर हत्या हुई है. पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि शनिवार की शाम महिला गोला के चोपादारू में आयोजित मेले में अपने प्रेमी से मिली थी. वहीं पर दोनों में किसी बात को लेकर बकझक हुई थी. इसके बाद कुछ बदमाशों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया.
आपको बताते चलें कि चक्रवाली गांव निवासी कलिंदर मुंडा अपनी पत्नी मंजु देवी और बच्चों के साथ चोपादारु में आयोजित मेला देखने गए थे. मेला देखने के लिए कलिंदर की दो बहन भी उसके घर आई हुई थी. शाम को घर लौटते ही कलिंदर पत्नी से यह कहते हुए घर से निकल गया कि मुर्गा लाने मगनपुर जा रहे हैं. मुर्गा खरीद कर वह घर लौटा तो उसकी पत्नी खून से लथपथ पड़ी हुई थी.
चर्चा है कि कलिंदर के घर से निकलते ही पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला की गला रेतकर हत्या कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. मृतका मंजू के पति मेहनत मजदूरी कर परिजनों का पालन पोषण करता है. इधर, पुलिस मामले को अवैध संबंध से जोड़कर देख रही है. संभवत: इस हत्या के पीछे उसका तथाकथित प्रेमी का हाथ हो सकता है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है. परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार की रात ही पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया किया.
Recent Comments