टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहें है. या यूं कह लें कि अब राजधानी में पुलिस भी सेफ नहीं रही. आए दिन पुलिस पर हमला हो रहा है. अब ताजा मामला रांची के ठाकुरगांव से सामने आया है. जहां ठाकुरगांव के नए थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना हुई है. मारपीट में थाना चारों पुलिसकर्मी घायल हो गए है.

ये घटना 24 जुलाई की रात की बताई जा रही है. जहां रातू के तिलता चौक के नीचे रात करीब 11.20 बजे शुरू हुई. रात 12.10 बजे लोहरदगा जिले के कुडू तक जारी रही. पूरी घटना बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुई. इस संबंध में विकास नगर, सिंहमोड़ निवासी ठाकुरगांव थाना प्रभारी सिद्धांत ने रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जानिए प्रभारी सिद्धांत ने क्य दर्ज कराई है प्राथमिकी

प्राथमिकी में थाना प्रभारी सिद्धांत ने बताया है कि 24 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे वह एक वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए अपनी निजी गाड़ी टाटा हैरियर से ठाकुरगांव थाने से निकले थे. रात करीब 11.15 बजे वह रातू के तिलता चौक के नीचे पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक सफेद रंग की कार ने उनकी गाड़ी टाटा हैरियर को टक्कर मार दी. उन्होंने कार में सवार लोगों से टक्कर मारने का कारण पूछा. ठाकुरगांव थाना प्रभारी ने अपना परिचय देते हुए आरोपियों को कार थाने ले जाने का निर्देश दिया.

इसके बाद सुमित नाम के एक लड़के ने अपने भाई अमित को मोबाइल पर कॉल किया. अमित उस समय एक होटल में अपनी जन्मदिन की पार्टी मना रहा था. कुछ देर बाद, दो काली कारों, स्कॉर्पियो और ऑडी में लगभग 10 से 11 लोग आए. सभी ने मिलकर उसके साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भी पिटाई कर दी. आरोपी एक-दूसरे को अमित, सुमित, कौशल, आकाशदीप, विकास, कुंदन, हर्ष, नवनीत, अभिनव आदि कह रहे थे. आरोपियों का उग्र रूप देखकर वह सभी पुलिसकर्मियों के साथ जान बचाकर अपनी कार में बैठकर रातू थाना आने का प्रयास करने लगे.

आरोपियों ने अपनी तीन कारों से थाना प्रभारी की कार का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान ठाकुरगांव थाना के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार को सूचना मिली. थाना प्रभारी कुडू थाना के पास पहुँचे. जहाँ पीसीआर देखकर उन्होंने अपनी कार रोक दी. उसी समय पीछा कर रही गाड़ी से एक लड़का उतरा और वहाँ भी उनके साथ मारपीट करने लगा. तब उसे पकड़ लिया गया, लेकिन तब तक बाकी आरोपी गाड़ी लेकर भाग चुके थे. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिनव गौतम उर्फ चीकू बताया. उसने भागने वाले अपने साथियों के नाम अमित, सुमित (रातू के तिलता पेट्रोल पंप के बगल वाली गली में रहने वाले), कौशल शिखर (बुढ़मू बाजार में रहने वाले) और आकाश दीप सिंह (पंडरा अंबा बगीचा के पास रहने वाले) बताए. पुलिस भागे हुए आरोपियों की तलाश कर रही है.

वहीं इस मामले में आरोपी अभिनव गौतम उर्फ चीकू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह लातेहार के टमटमटोला बालूमाथ का निवासी है और वर्तमान में पंडरा स्थित महाबीर मंदिर के पास रहता है. पुलिस ने एक आरोपी की स्कॉर्पियो जब्त कर ली है.