पलामू(PALAMU): झारखंड के जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक सरयू राय शुक्रवार को पांडू पहुंचे. पीड़ित महादलित परिवार से मिले, उनका हालचाल जाना. सरयू राय ने कहा आप लोग आपस में मिल बैठ कर सोच लें कि आपका फायदा किस में है. आज कोई आकर खाने-पीने का चीज दे दे रहा है, कल कोई देखने वाला नहीं मिलेगा. इससे आपका पूरा जीवन नहीं गुजरने वाला है.
राय ने कहा कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी महादलित परिवार के लिए एक पॉलिसी बननी चाहिए. इनका भी स्थाई आवास हो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आदि बने. सरकार को ऐसे सभी परिवारों को चिन्हित करना चाहिए. ऐसे परिवारों के लिए स्कूल की व्यवस्था करनी चाहिए, जहां यह लोग रह रहे हो, ताकि आने वाले समय में इनके भी बाल-बच्चे पढ़े लिखे और मुख्यधारा से जुड़े.
वहीं मुस्लिम समुदाय से भी उन्होंने मुलाकात की. उनका भी पक्ष सुना. सरयू राय ने कहा जमीन किसकी है यह तो जांच का विषय है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने मुस्लिम पक्ष के लोगों को कहा कि आप लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए था. यह कानून के जांच का मामला है. अगर जमीन वास्तविक रूप से आपकी है तो कानून से न्याय की उम्मीद रखिए.
महादलित नेउरा जाने को तैयार नहीं
सरकार मुरुमातु के बदले नेउरी में पूरी व्यवस्था के साथ स्थाई रूप से बसाना चाहती है. लेकिन महादलित परिवार का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में हम लोग नेउरी नहीं जाएंगे. हम लोगों को जहां से उजाड़ा गया. हम लोग वहीं रहेंगे. हमारे पूर्वज यहीं रहा करते थे और हम लोग भी यही रहेंगे. हम लोगों को अगर दूसरे जगह ही रहना होता पुलिस प्रशासन से मदद क्यों लेते. हम लोग जंगल में ही भटकते रहते यहां आने की क्या जरूरत थी. जब तक हम लोगों को उजाड़े गए स्थान पर पुनः स्थाई नहीं किया जाएगा, तब तक पुराने थाना भवन में ही रहेंगे.

Recent Comments