रांची(RANCHI): ओरमांझी में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. भाजपा ने सरकार पर विशेष समुदाय के लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. वहीं इसपर कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है. और इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में कुछ युवाओं ने घुसकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी. वहीं दोस्ती नहीं करने पर उठा लेने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड में लव जिहाद और गुंडागर्दी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. लगातार कुछ कुंठित मानसिकता वाले मुस्लिम युवक हिंदू बेटियों को टारगेट कर रहे हैं. लेकिन हेमन्त सरकार कुछ नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी और ऐसी मानसिकता के लोग बेलगाम हो गए हैं. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार हिन्दू और आदिवासी बच्चियों की रक्षा नहीं कर पा रही है.
वहीं इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि इस तरह की घटना इस सरकार में सहन नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी जाति धर्म का हो उसे सरकार सलाखों के पीछे भेजेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत की सरकार है.

Recent Comments