रांची(RANCHI): गढ़वा पेट्रोल कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी कसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि यह मामला आपसी विवाद का था. लेकिन अब इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष राजनीतिक रंग देने में जुट गए है . भाजपा इसे एक धर्म विशेष की दबंगाई बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेवार माना है.

इस मामले में प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने झारखंड में लॉ एण्ड ऑर्डर फेल बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधी बेलगाम है. हर दिन अपराधी बेखौफ हो कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुमका की बेटी की चिता की आग अभी ठंडी नहीं हुई है कि फिर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा दीपक सोनी को पेट्रोल डाल कर मारने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सब घटनाओं की NIA जांच होना चाहिए.

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि महगठबंधन की सरकार होने की वजह से ही घटना के एक दो घंटे में अपराधी की गिरफ़्तारी हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में रघुवर दास के घर पास से अपराधी पुलिस की इन्सास राइफल लूटी जाती थी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की बदौलत ही रेप के आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. भाजपा की तरह हमारी सरकार अपराधियों को माला पहना कर सम्मानित नहीं करती है.