रांची(RANCHI): दुष्कर्म के आरोपी सदरुद्दीन की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गई. शव गांव पहुंचते ही भारी संख्या में लोग गुस्से में थाना का घेराव करने पहुंच गए. बता दें कि सदरुद्दीन को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आज उसकी मौत हो गयी.

घेराव कर रहे लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बेरहमी से उसकी पिटाई की थी. जिसके बाद से ही उसकी हालत खराब हो गयी थी.