जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): ओडिशा के निर्वतमान राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बड़ी बहन प्रेमबती देवी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. उन्होंने टाटा मेन हॉस्पिटल में आज सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली. वे काफी समय से बीमार चल रह थी. उनकी उम्र 84 साल थी. प्रेमबती देवी के निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है. भाजपा नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उनकी अंतिम यात्रा बुधवार 1 जनवरी 2025 को उनके एग्रिको आवास से निकलेगी.

रघुवर दास ने क्या कहा अपनी बड़ी बहन के बारे में

रघुवर दास ने कहा कि उनकी बड़ी बहन उनके लिए मां के समान थी. आज वे अपने को अनाथ महसूस कर रहे हैं. उनके चले जाने से एक बड़ी शून्यता जीवन में आ गई है.

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी प्रेमवती देवी के निधन पर शोक जताते हुए संवेदना व्यक्त की है.