धनबाद(DHANBAD) |  रेलवे ने कांट्रेक्ट पर काम करने वाले कर्मियों पर अब शिकंजा कस दिया है.  हाल ही के दिनों में एक ट्रेन में हुई घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने कड़ा फैसला लिया है.  सभी जोन  को भेजे पत्र में निर्देश दिया गया है कि बिना पुलिस जांच के किसी भी कर्मी  को नहीं रखा जाए और उनका पूरा विवरण पुलिस जांच के बाद पोर्टल पर डाला जाए.  जिससे की निगरानी की जा सके.  यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पेशेवर एजेंसियों से सेवाएं लेने का काम शुरू किया है. 

इसी वजह से कोच अटेंडेंट, सहित अन्य  कर्मचारी संविदा पर ट्रेनों में काम करते है. लेकिन अब इन सेवाओं को और मजबूत करने के लिए रेलवे ने फैसला ले लिया है.  ट्रेनों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कोच  अटेंडेंट, बेड रोल वितरक और सफाई कर्मियों को अब पुलिस जांच के बिना काम करने की अनुमति नहीं मिलेगी.  यात्रियों की सुविधाओं के साथ  सुरक्षा देने के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है.  सभी जोनल रेलवे को इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है.  

जारी पत्र में कहा गया है कि OBHS , कोच अटेंडेंट जैसे सभी ऑन बोर्ड कर्मचारियों को पुलिस से  सत्यापन कराना  होगा.   पोर्टल पर भी डाटा  अपडेट करना होगा.  20 नवंबर तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है.  पत्र में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करना भी अब जरूरी हो गया है कि सभी ऑन बोर्ड कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का व्यापक पुलिस सत्यापन पूरा हो और उसे तुरंत  पोर्टल पर अपलोड  किया जाए.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो