रांची (TNP Desk) : राजधानी रांची के सिरम टोली स्थित पर्ल अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर तड़के आग लग गई. इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं झुलसने से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला चुटिया थाना क्षेत्र का है. आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.
बताया जाता है कि पर्ल अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर शानिवार को तड़के अचानक आग लग गई. आग लगने से अपार्टमेंट के मालिक जुलतन सुरीन ( 75 ) की जलकर मौत हो गई, जबकि उनकी बहन जोलेन होरो ( 80) बुरी तरह झुलस गई है.
अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू
अग्निशमन दल के राजेश कुमार और अविनाश कुमार ने बताया कि आग की लपटों के बीच से झुलस चुकी महिला को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगी में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि एक घायल है. आग बुझा लिया गया है.
Recent Comments