रांची(RANCHI): झारखंड खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है. लेकिन यहां अवैध खनन कर राज्य को खोखला करने में लोग लगे हुए हैं. जंगल कट रहे हैं कोयला निकला,बालू दूसरे राज्य जा रहा है. लेकिन इन सब के पीछे कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका  से इनकार नहीं कर सकते हैं. धनबाद हो या रामगढ़ सभी जगह कोयला की अवैध ढोलाई जारी है. वहीं बात बालू की करे तो पलामू गढ़वा में ट्रैक्टर हो या ट्रक सभी से बालू की अवैध ढोलाई जारी है.

ताजा मामला अवैध वसूली का मामला बूटी मोड से सामने आया है. बूटी मोड़ चौक के पास पुलिसकर्मी एक मोटर साइकल सवार से अनोखे तरीके से पैसा वसूली करते हुए कैमरे में कैद हुआ है. बता दें कि बाइक सवार रामगढ़ से अवैध कोयला बाइक पर लेकर रांची आ रहा था. जैसे ही वह बूटी मोड़ पहुंचा पुलिस कर्मी ने उसे पैसे को जमीन पर फेकने का इशारा किया. युवक ने पैसा जमीन पर फेंक कर आगे बढ़ गया फिर पुलिस कर्मी ने उस पैसे को जमीन पर से उठा कर अपने पॉकेट में रख लिया.

बात अवैध खनन की करें तो इसमें सबसे अधिक भूमिका पुलिस वालों की होती है. अवैध खनन कर हर थाना पास करने का पुलिस महीने का चढ़ावा लेती है. यही वजह है की झारखंड खोखला हो रहा है और माफिया और पुलिस माला माल हो रही है.