रांची(RANCHI): - देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.इसी कड़ी में RPF का देशभक्ति के रंग में रंगा बैंड सुर की गंगा बिखेरा.
इसके तहत यात्रियों को आरपीएफ़ रांची और हटिया द्वारा देशभक्ति के बारे में बताया जा रहा है. उन्हें गाजे-बाजे व बैंड के माध्यम से देशभक्ति गीतों का आयोजन कर रेल यात्रियों में देश के प्रति उत्साह भरा जा रहा.
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने से 75 हफ्ते पहले 12 मार्च से देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.इस अभियान के तहत देश आजादी की लड़ाई के स्वर्णिम इतिहास का जश्न मना रहा है. अमृत महोत्सव में रेल सदस्य व रेलयात्री शामिल हों, इसके लिए रांची डिवीजन के मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव ने रांची व हटिया आरपीएफ़ को खड़गपुर से आरपीएफ़ बैंड पार्टी को बुलवाकर कार्यक्रम तय किया. देशभक्ति गीत व गानों को आरपीएफ़ बैंड पार्टी अपने म्यूजिक व धुन के माध्यम से रांची तथा हटिया रेलवे स्टेशन में सुरमयी माहौल बनाया.इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे.रेल यात्रियों ने इसका आनंद उठाया.

Recent Comments