रांची(RANCHI): रांची में 10 जून की हुई हिंसा की जांच अब CID करेगी. डीजीपी नीरज सिन्हा ने पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिया है. पुलिस मुख्यालय ने CID को पत्र भेज दिया है. CID पहले डेली मार्केट थाना में दर्ज केस की जांच करेगी.  डीएसपी या इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इसकी जांच किया करेंगे.

पुलिस की ओर से बताया गया है कि 10 जून को कुछ प्रदर्शनकारी उग्र हो गये थे. पुलिस के रोकने पर पथराव और गोली चलाई गई है. इसमें पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 राउंड आंसू गैस और हवाई फायरिंग की गई थी.
अब सभी पहलुओं पर  CID जांच करेगी.

भाजपा की निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा के पैगंबर पर दिये आपत्तिजनक बयान के  विरोध में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुए थे. डेली मार्केट के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ युवक पथराव करने लगे थे. जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी. इस फायरिंग में दो लोगों की जान चली गयी थी.